Aashiqui Baakkii Haii Lyrics in English – Palak Muchhal

Aashiqui Baakkii Haii Lyrics in English by Palak Muchhal is latest hindi song From Himesh Ke Dil Se with music composed by Himesh Reshammiya while lyrics also penned by Himesh Reshammiya.

Aashiqui Baakkii Haii Lyrics

हर वक्त तुम्हारे ही बारे में
सोचता मेरा दिल है
नई राह है नई मंजिल है

लगन लगी है मुझे
इश्क अभी बाक़ी है
लगन लगी है मुझे
इश्क अभी बाक़ी है

राबता हुआ है अभी
आशिकी बाक़ी है
राबता हुआ है अभी
आशिकी बाक़ी है

दिल लगाया है अभी
दर्द अभी बाक़ी है
दिल लगाया है अभी
दर्द अभी बाक़ी है

राबता हुआ है अभी
आशिकी बाक़ी है
राबता हुआ है अभी
आशिकी बाक़ी है

पेहली मुलाकात का
नशा बरकरार है
कुछ तो हो रहा है
कहाँ इनकार है

साज छेड़ा है अभी
मौसकी बाक़ी है
साज छेड़ा है अभी
मौसकी बाक़ी है

राबता हुआ है अभी
आशिकी बाक़ी है
राबता हुआ है अभी
आशिकी बाक़ी है

तन्हा था दिल मेरा
सांसें बेकरार थीं
मिले उस वक्त तुम जब
आँखें तलबगार थीं

आवारगी है अभी
दिवानगी बाक़ी है

राबता हुआ है अभी
आशिकी बाक़ी है
राबता हुआ है अभी
आशिकी बाक़ी है

लगन लगी है मुझे
इश्क अभी बाक़ी है
लगन लगी है मुझे
इश्क अभी बाक़ी है

राबता हुआ है अभी
आशिकी बाक़ी है
राबता हुआ है अभी
आशिकी बाक़ी है

You may also like...