Shehar Mein Bewafa Lyrics is brand new Hindi song sung by Raj Barman, Aneri Vajani. and latest song lyrics of the song are penned by kumaar and the music is composed by swaroop bhalwankar. Enjoy the Shehar Mein Bewafa lyrics and Raj Barman’s melodious voice.
Shehar Mein Bewafa Lyrics
खूबसूरत हो तुम
इसमें कोई शक नहीं
पर वफ़ा तुझमें
दूर दूर तक नहीं
खूबसूरत हो तुम
इसमें कोई शक नहीं
पर वफ़ा तुझमें
दूर दूर तक नहीं
आँखों से अपनी बेवक़ूफ़
क्यूँ बना रहे हो
शेहर में बेवफा कम तो नहीं थे
अब तुम भी आ गये हो
शेहर में बेवफा कम तो नहीं थे
अब तुम भी आ गये हो
म्यूजिक…
पेहेले कभी देखे नहीं जलवे कमाल के
नजरों में जादु जैसे रखे है संभाल के
ओ पेहेले कभी देखे नहीं जलवे कमाल के
नजरों में जादु जैसे रखे है संभाल के
आशिक़ों के पीछे लगे
तेरी जैसी आफ़तें
नियतें खराब करे
तेरी ये नज़ाक़तें
क्यूँ हुस्न के नशे में
सबको बेहका रहे हो
शेहर में बेवफा कम तो नहीं थे
अब तुम भी आ गये हो
शेहर में बेवफा कम तो नहीं थे
अब तुम भी आ गये हो
म्यूजिक…
शेहर में बेवफा कम तो नहीं थे
अब तुम भी आ गये हो
खूबसूरत हो तुम
इसमें कोई शक नहीं
पर वफ़ा तुझमें
दूर दूर तक नहीं
आँखों से अपनी बेवक़ूफ़
क्यूँ बना रहे हो
शेहर में बेवफा कम तो नहीं थे
अब तुम भी आ गये हो
शेहर में बेवफा कम तो नहीं थे
अब तुम भी आ गये हो
शेहर में बेवफा कम तो नहीं थे
अब तुम भी आ गये हो
शेहर में बेवफा कम तो नहीं थे
अब तुम भी आ गये हो